Thursday, May 17, 2007
"ग्रीन" का मतलब है नयापन.........
अंग्रेज़ी में ताज़गी और हरियाली के साथ-साथ "ग्रीन" का मतलब है नयापन, नई शुरूआत, गैर अनुभवी, नादानी और भोलापन भी होता है. उदाहरण के लिए चौबीस साल की उम्र में पहुँचकर भी अरूण बड़ा भोला था, और उसे इतना भी मालूम नहीं था उसका बेहतरीन दोस्त नशे की लत का शिकार बन चुका है.
" Even at the age of 24, Ahmed was so green, he had no idea that his best friends was on drug."
यह बात ध्यान देने लायक है कि "ग्रीन" शब्द जब बड़े जी (Green) से लिखा जाता है तो उसका मतलब होता है कोई ऐसा व्यक्ति या संगठन जो पर्यावरण को बचाने की मुहिम में लगा हो.
इसी तरह के संगठनों और पार्टियों को जब राजनीतिक ताक़त मिल जाती है, तो उसके लिए आजकल "Green Power" का शब्द भी उपयोग किया जाता है. लेकिन अमेरिका में Green Power का मतलब एकदम अलग है. यानी दौलत ही ताकत है. उदाहरण के लिए यह वाक्य देखिए.
"In American elections, the candidate that win, are normally, the ones who have green power backing them."
यानी अमेरिकी चुनावों में अक्सर पैसे वाले ही जीतते हैं. ज़ाहिर है इसके परिदृश्य में डॉलर का रंग है. अमेरिका की बात हो रही है तो यह भी बता दिया जाए कि विदेशियों को अमेरिका में रहने और नौकरी करने के लिए जो अस्थाई अनुमति-पत्र दिया जाता है, हालांकि वह "ग्रीन-कार्ड" कहलाता है, लेकिन असल में यह कार्ड सफेद रंग का होता है.
ईर्ष्या और जलन के लिए भी ग्रीन शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे इस वाक्य में"Usha's friends were green with envy when they saw the car her parents had given go her"
यानी उषा की सहेलियाँ वह कार देखकर जल-भुन गई. इसी तरह अगर किसी को नौकरी में अचानक तरक्की मिलने से उसके साथी ईर्षा करने लगें तो कहा जा सकता है.
"This sudden promotion made his colleagues green with envy."
इसी तरह "ईर्ष्या" के लिए "green eye monster" शब्द इस्तेमाल भी होता है.
जिस तरह डॉक्टर के हाथ में शिफा होती है और किसी रसोईए के हाथ में स्वाद, इसी तरह कुछ लोगों के हाथ, पेड़-पौधों के लिए मुबारक साबित होते हैं ऐसे लोगों के लिए अंग्रेज़ी में Green Thumb शब्द इस्तेमाल होता है.
"My Grand Pa says his flowers grow because he has a green thumb."
और अंत में अब ज़िक्र green christmas का. क्रिस्मस का त्यौहार क्योंकि दिसम्बर में आता है और पूर्वी देशों में यह बर्फ बारी का का मौसम होता है, इसीलिए लोगों की तीव्र इच्छा होती है कि इस अवसर पर बर्फ गिरे.
अगर यह इच्छा पूरी हो जाए तो हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है और यह त्यौहार white christmas कहलाता है. लेकिन अगर बर्फ न बड़े तो यह त्यौहार green christmas कहलाता है.
Subscribe to:
Posts (Atom)